Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

ZTE MAX XL कीमत सिर्फ 8,२०० रूपए जानिए स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

चीन निर्माती कंपनी ने अपना ZTE MAX XL को अमेरिका में लांच कर दिया.इस स्मार्ट फ़ोन की कीमत१२९ डॉलर है(भारती या रूपए अनुसार करीब 8,२०० रूपए)...

चीन निर्माती कंपनी ने अपना ZTE MAX XL को अमेरिका में लांच कर दिया.इस स्मार्ट फ़ोन की कीमत१२९ डॉलर है(भारती या रूपए अनुसार करीब 8,२०० रूपए).



Specifications


ZTE MAX XL में 6 इंच 1080PX का IPS FHD डिस्प्ले है. इस स्मार्ट फ़ोन में साथ ही गोरिल्ला ग्लास ३ दिया है. इस फ़ोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर दिया है. इस में 2जीबी रैम के साथ १६ जीबी इंटरनल मेमरी डी गई है.इस में आप 128 जिबितक का माइक्रोएसडी कार्ड डाल सकते है.

ZTE MAX XL में लेटेस्ट एंड्राइड 7.1.1 नॉगट दिया है.इस स्मार्ट फ़ोन में ३९००MH की बैटरी दी है.साथ ही कंपनी ने 26.6 घंटे का टॉकटाइम देने का भी वादा कर रही है.

इस फोन में एलिडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा है और फ्रंट  कैमरा ५ मेगापिक्सेल का दिया है.इस में आप को फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया है.

इस फ़ोन में ४ जी  LTE के साथ कनेक्टिविटी के लिए ३-जी,वाई-फाई,ब्लूटूथ4.2, दिया है

ZTE MAX XL की डाइमेंशन 165.1×83.82×9.3 मिलीमीटर है।

No comments